साहिबगंज, अगस्त 12 -- साहिबगंज। पीएम आवास योजना के वर्टिकल थ्री के तहत स्थानीय बड़ी झरना किनारे निर्मित केलाबाड़ी किफायती आवास देने की मांग कई लाभुकों ने की है। ज्ञात हो की उक्त योजना के तहत वहां पर 154 पूर्ण सुविधायुक्त फ्लैटों का निर्माण कब का पूरा हो गया है और उदघाटन की राह देख रहा है। दो बार उदघाटन की तिथि टल गयी है। अब शहर के हबीबपुर की एक लाभूक आमना खातून ने सोमवार को नगर परिषद के प्रशासक को आवेदन देकर उन्हें आवंटित आवास जल्द देने की मांग की है। आमना खातून का कहना है की वह अभी झोपड़ी में रहती है जो बाढ़ के पानी में डूब गया है और उसे रहने के लिए घर नहीं है। उसने अपने आवंटित आवास की पूरी राशि कब की जमा करा दी है और बिजली कनेक्शन भी आ गया है। बाढ़ के बाद भी वह बच्चों के साथ उसी में रहने को विवश है। इस समस्या को देखते उसे आवास उपलब्ध कराया ज...