मुरादाबाद, दिसम्बर 23 -- क्षेत्रीय विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण और गंभीर विषयों को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि विधायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का मुद्दा उठाते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद बिलारी क्षेत्र में अनेक पात्र लाभार्थियों को पिछले तीन वर्षों से अब तक आवास उपलब्ध नहीं कराया गया है। कई लाभार्थियों के नाम बिना स्पष्ट कारण सूची से हटा दिए गए हैं, जिससे पारदर्शिता पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो रहा है। कड़ाके की ठंड में गरीब परिवारों को बिना आवास रहने को मजबूर होना पड़ रहा है, जो अत्यंत चिंताजनक स्थिति है। वहीं प्रदेश के राजस्व विभाग में वर्षों से कार्यरत अंशकालिक सामाजिक संग्रह अमीन अत्यंत कम मानदेय पर कार्य कर रहे हैं, जबकि उनसे नियमित कर्मचारियों के समान कार्य लिया ज...