लखनऊ, अगस्त 19 -- -299 दिनों के राष्ट्रीय औसत की तुलना में यूपी में 195 दिन में तैयार हो रहा प्रधानमंत्री आवास -पीएम आवास निर्माण का राष्ट्रीय पूर्णता औसत 69.39% तो वहीं उत्तर प्रदेश का औसत 99.37% -2016-17 से 2024-25 के बीच यूपी में 36.34 लाख आवास पूरे, शेष का काम भी तेजी से जारी -मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में 3.73 लाख के लक्ष्य के मुकाबले 3.51 लाख आवास पूर्ण -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हर पात्र को आवास देने की मुहिम के तहत तेज गति से हो रहा काम लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन और उनकी तेज कार्यशैली ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण को उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड उपलब्धियों तक पहुंचा दिया है। जहां राष्ट्रीय स्तर पर एक आवास निर्माण में औसतन 299 दिन लगते हैं, वहीं उत्तर प्रदेश ने मात्र 195 दिन में आवास बनाकर एक...