मुजफ्फरपुर, जून 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की राशि लेकर घर नहीं बनाने वालों पर सख्ती की तैयारी है। ऐसे लाभुकों के खिलाफ राशि वापसी से लेकर एफआईआर तक की कार्रवाई होगी। इसको लेकर बुधवार से निगम ने विशेष अभियान शुरू कर दिया। पहले दिन पुलिस बल के साथ इंजीनियर व अन्य अधिकारियों ने आधा दर्जन वार्डों (33, 46, 47, 48, 49 व अन्य) के कन्हौली, सादपुरा, रामबाग आदि इलाकों में छापेमारी की। इस दौरान दो दर्जन लाभुक चिन्हित हुए जो पहली व दूसरी किस्त के रूप में डेढ़-डेढ़ लाख लेने के बावजूद घर नहीं बना रहे हैं। मौके पर अधिकारियों ने संबंधित लाभुकों को एक पखवारे की मोहलत दी है। इस अवधि में घर का काम शुरू नहीं करने वालों के खिलाफ राशि वापसी के साथ ही अन्य कार्रवाई की चेतावनी दी। 650 लाभुकों ने नहीं बनाया घर योजना के पहले चर...