लखनऊ, दिसम्बर 27 -- लखनऊ, संवाददाता। आरटीआई के माध्यम से पीएम आवास की जांच करने की मांग पर पीड़ित को फोन करके जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने नाका थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। अजमगढ़ के कप्तानगंज तेरही गांव निवासी रवि प्रकाश पांडेय के मुताबिक वह नाका थाना क्षेत्र के गणेशगंज में रहते हैं। बताया कि उन्होंने आरटीआई के माध्यम से गांव में विकास चौबे को मिले प्रधानमंत्री आवास की जांच करवाई थी। आरोप है कि 19 दिसंबर को विकास नाम के व्यक्ति ने उन्हें चार बार फोन मिलाया, लेकिन वह फोन रिवीव नहीं कर पाए। कुछ देर बाद उन्होंने विकास को फोन किया, तो उसने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। जिससे पीड़ित डर गया। आरोप है कि इस जांच पर विकास पीड़ित की हत्या कराया चाहता है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हि...