मुरादाबाद, मई 29 -- अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के अवसर पर नगर निगम और आईईसी टीम ने विभिन्न वार्डों में सफाई एवं जागरूकता अभियान चलाया। वार्ड संख्या सात, 13, 14, 17, 18, 21, 44 एवं 55 में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही इन वार्डों की महिला सफाई मित्रों के समर्पण एवं कार्यों की सराहना की गई। इसके अलावा टीम ने लोगों को गीले, सूखे, घरेलू हानिकारक और ईवेस्ट कचरे के बारे में जानकारी दी। कहा घर से निकलने वाले इन सभी कचरों को नगर निगम की अधिकृत गाड़ियों को ही दें। शहर की सफाई में सहयोग करें और सड़कों, गलियों में कचरा न फेंकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...