मधुबनी, जुलाई 8 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। रहिका प्रखंड के नाजिरपुर पंचायत में चार सरकारी कर्मियों ने फर्जी तरीके से पीएम आवास योजना का लाभ लिया। वित्तीय वर्ष 2025-26 में सभी लाभुकों को पीएम आवास योजना की किश्तें जारी हुई हैं। मामले की जानकारी के बाद रहिका के बीडीओ निरंजन कुमार ने फिलहाल तीन सरकारी कर्मियों को साक्ष्य छुपाकर पीएम आवास योजना का लाभ लेने के मामले में शोकॉज किया है। हालांकि अभी एक होमागार्ड को भी मिले आवास मामले की जानकारी लेने की बात कहीं जा रही है। बीडीओ ने इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उनपर भी विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात कहीं हैं। बतादें कि बीते 4 जुलाई शुक्रवार को हिन्दुस्तान ने 'चार सरकारी कर्मियों ने लिया फर्जी तरीके से पीएम आवास शीर्षक से इस खबर को प्रमुखता से छापी थी। खबर छपने के बाद बीडीओ ने संबंधित पंचायत के आव...