मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत एक विधवा महिला को पिछले एक साल से पात्रता की श्रेणी में आने के बावजूद आवास का लाभ नहीं मिल पाया है। इसकी शिकायत नई बस्ती निवासी बिलाल अख्तर ने सहारनपुर कमिश्नर से की है। शिकायती पत्र में कहा गया कि विधवा महिला इस योजना का लाभ लेने के लिए पालिका के चक्कर काट रही है। आरोप है कि आवेदन निरस्त कर दिया जाता है।जबकि नगर में ऐसे कई अपात्र लोग हैं जिनके पहले से ही पक्के मकान बने हुए हैं। पालिका में इंसाफ न मिलता देख पीडिता ने शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की तो उसमे में पालिका कर्मचारियों की ओर से अपात्र दर्शा का समाधान कर दिया गया। शिकायतकर्ता ने कहा है कि योजना के बाद से नगर पालिका के अन्तर्गत जो भी मकान बनाए गए है उनकी दोबारा से जांच कराई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...