एटा, जून 23 -- पीएम आवास के तहत रूपया दिलाने के बहाने आरोपी ने प्लाट का बैनामा करा लिया। जानकारी होने के बाद पीड़ित के होश उड़ गए। पीड़िता ने कोर्ट के आदेश से कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली नगर के मोहल्ला नगला पोता निवासी शाहजहां बेगम पत्नी स्वर्गीय इस्लाम ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि पड़ोसी गुल मोहम्मद ने कुछ समय पहले पुत्रवधू शमा परवीन पत्नी इकराम अली से डूडा कार्यालय से मकान बनाने को ढाई लाख दिलाने को कहा। पुत्रवधु आरोपी के झांसे में आ गई। आरोप है कि भरोसे का फायदा उठाकर धोखाधड़ी कर आरोपी ने भाई अकील अहमद, एक अन्य शब्बीर खां निवासी कुरीना दौलतपुर के साथ मिलकर 20 लाख के कीमत के प्लाट को महज पांच लाख में खरीद लिया। बताया कि आरोपी ने पीएम आवास में ढाई लाख रूपये के कूटरचित दस्तावेज बनाकर आरटीजीएस के तहत फर्जी रशीद दिखा...