पटना, अप्रैल 26 -- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हर जिले के एक-एक प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) को सम्मानित किया गया। राजधानी स्थित ऊर्जा ऑडिटोरियम में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में इन बीडीओ को प्रशस्ति-पत्र दिया गया। साथ ही राज्य स्तर पर उत्कृष्ट दस बीडीओ सम्मानित किये गये। ग्रामीण विकास विभाग के इस कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने बताया कि पीएम आवास योजना में वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 को मिलाकर 12 लाख 66 हजार 842 परिवारों को पक्का मकान देने का लक्ष्य है। इनमें 10.52 लाख को प्रथम, 4.88 लाख को द्वितीय तथा 1.77 लाख परिवारों को तृतीय किस्त की राशि जारी कर दी गई है। वहीं, इस योजना के तहत छूटे हुए 81.83 लाख परिवारों की सूची बनाई गई है। इस मौके पर विभाग के आठ कर्मियों औ...