आरा, मई 15 -- -निर्माण स्थल पर पहुंचे बाइक सवार ठगों ने की दस हजार की ठगी बड़हरा, संवाद सूत्र। भोजपुर के बड़हरा प्रखंड की पश्चिमी गुंडी पंचायत के बभनगांवा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किस्त खाता में जल्दी मंगाने के नाम पर फ्रॉड की ओर से एक महिला से दस हजार रुपये ठग लिये गये। इस घटना में ठग की शिकार हुई महिला ने इसकी जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को दी है, लेकिन इसका निदान निकलते नहीं देख महिला ने अपनी आपबीती आपके प्रिय हिन्दुस्तान अखबार को बताई। अगर आप भी प्रधानमंत्री योजना के तहत घर निर्माण कर रहे हैं, तो ऐसे ठगों से सावधान रहे। वे अपने को इस विभाग का कर्मचारी-अधिकारी बता आवास के नाम पर जल्द बैंक खाते में रुपये डलवाने की बात कह लाभुकों को ठगी का शिकार बना रहे हैं । बता दें कि बभनगांवा गांव निवासी रामबाबू ठाकुर की पत्नी दुर्गाव...