रामपुर, अप्रैल 19 -- प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 1338 आवेदकों की सूची ने सभासदों में रार पैदा कर दी है। जांच के बाद पनपे विवाद ने सभासदों में दो फाड़ पैदा कर दिए। सवेरे में सभासदों ने जांच पर उंगली उठाते हुए नगर पंचायत हंगामा किया तो कुछ ही समय के बाद दूसरे गुट ने जांच पर संतुष्टी जताते हुए ईओ को पत्र सौंप दिया। हालांकि जिम्मेदार इस मामले में कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं। शाहबाद नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी चयन में खूब धांधली हुई है। अपात्रों को लाभ दिलाकर सरकारी पैसे का बंदरबांट किया गया। मुंह को खून लगा तो इस बार फिर कुछ इसी तरह की तैयारी थी। लेकिन भनक एसडीएम और ईओ को हो गई तो कई टीमें आवेदकों की सूची की जांच में लगा दी गईं। जांच में जो सामने आया वो चौंकाने वाला था। 1338 आवेदकों की सूची में सिर्फ 190 ही पात्...