रामपुर, मार्च 2 -- शाहबाद नगर में अब तक आवंटित प्रधानमंत्री आवासों की फाइल री-ओपन हो गई है। सभासद पुत्र की शिकायत पर अधिकारियों ने संज्ञान लिया है। जांच के लिए ईओ ने शिकायतकर्ता से तथ्य मांगे हैं और जांच कमेटी बनाने के लिए डूडा और तहसील प्रशासन को लिखने की बात कही है। नगर पंचायत कर्मचारियों को जांच से दूर रखने को भी कहा गया है।शाहबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी चयन में खूब गड़बड़झाला हुआ था। एक सभासद भी जेल गया है। शिकायत के बाद जांच में तमाम अपात्र मिले थे, उन्हें डूडा विभाग ने रिकवरी के नोटिस जारी किए, लेकिन इसके बाद कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी। दो रोज पहले सभासद पुत्र रवि गोला ने इस मुद्दे को उठाकर फिर से मामला गर्म कर दिया। एसडीएम ने ईओ को जांच के लिए लिखा। शुक्रवार को ईओ पुनीत कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में चारो...