रामगढ़, फरवरी 16 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। हेसालौंग माइंस में ग्रामिणों ने पीएम आवास, अबुआ आवास योजना के सर्वे से वंचित रखने पर विरोध जताया है। ग्रामीणों ने हेसालौंग माइंस में रविवार को बैठक करके विरोध जताया है। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि केन्द्र सरकार और झारखंड सरकार आवास योजना के निर्देश पर तहत प्रत्येक पंचायत और वार्डो में योग्य परिवारों का सर्वे कार्य किया जा रहा है। जबकि हेसालौंग माइंस जो हेसालौंग पंचायत के वार्ड संख्या 8 है। जिसमें आदिवासी और दलित परिवार निवास करते हैं। पूर्व में भी सर्वे हुआ था जिसका Aएसीसीई डाटा में कई परिवार का नाम दर्ज है। इसके वाबजूद उनके गांव के किसी एक भी परिवार को आज तक प्रधानमंत्री आवास अथवा अबुआ आवास नहीं दिया गया है। इतना ही नहीं पुनः जब इस योजना के लिए योग्य परिवारों का नए सिरे से सर्वे होना है...