जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- केंद्र प्रायोजित पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन स्कीम (पीएम-एबीएचआईएम) के तहत कोल्हान को वित्त वर्ष 2025-26 में कुल 24 करोड़ 77 लाख 61 हजार रुपये का आवंटन मिला है। पूर्व में दी गई राशि के खर्च न होने पर वापस ले लिया गया था। अब इस वित्त वर्ष में 24 करोड़ 77 लाख 61 हजार रुपये का आवंटन मिला है। उस राशि को वापस लेने के बाद पूर्वी सिंहभूम को 76,47,424 रुपये, सरायकेला-खरसावां को 13,50,000 और पश्चिमी सिंहभूम को 44,67,6000 रुपये की राशि आवंटित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...