बिजनौर, मई 21 -- बिजनौर। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुर्नविकसित बिजनौर रेलवे स्टेशन का पीएम नरेन्द्र मोदी आज (गुरुवार) को सुबह साढ़े नौ बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उदघाटन करेंगे। रेलवे विभाग ने उद्घाटन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। गुरुवार (आज) को पीएम नरेंद्र मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुर्नविकसित बिजनौर रेलवे स्टेशन समेत 131 स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के लिए रेलवे विभाग में तैयारियां पूर्ण कर ली है रेलवे परिसर में बड़ा स्टेज बनाया गया है सुबह नौ बजे से स्कूल कॉलेज के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे उद्घाटन कार्यक्रम में रेलवे विभाग स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लेखराज सिंह वास सैनिकों के परिजनों को सम्मानित करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में रेलवे विभाग के उच्च अधिकारी व जिले के जनप्रतिनिधि भी म...