भागलपुर, सितम्बर 14 -- कुरसेला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 15 सितंबर को पूर्णिया आगमन को लेकर प्रशासन ने रविवार की सुबह से यातायात व्यवस्था कड़ी कर दी। सुरक्षा को देखते हुए भारी वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया। कुरसेला से गेड़ाबाड़ी के रास्ते पुर्णिया की ओर जाने वाले वाहनों पर रोक लगा दी गई। नवगछिया की ओर से आने वाले ट्रकों व बसों को स्टेट हाईवे-77 होते हुए उनके गंतव्य की ओर भेजा गया। रविवार को सुबह से ही कुरसेला चौक पर पुलिस बल वाहनों को नियंत्रित करने में जुटे थे। पुलिस ने कुरसेला चौक पर बैरिकेडिंग लगाकर भारी वाहनों की आवाजाही को रोकते हुए उन्हें वैकल्पिक मार्ग से रवाना किया। इस दौरान चौक से गुजरने वाले छोटे वाहनों और ई-रिक्शा की वजह से जाम जैसी स्थिति भी बनी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए यातायात को सामान्य कराया। जानक...