सासाराम, फरवरी 17 -- तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम l प्रखंड क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा संचालित पीएम अवास योजना में वित्तीय वर्ष 24-25 के लिए लाभुकों का नाम जोड़ने का कार्य पूरे प्रखंड क्षेत्र मे चल रहा है l इसी क्रम मे आवास सहायक द्वारा गरीब एवं असहाय लाभुकों का नाम जोड़ने के लिए प्रति लाभुक एक-एक हजार रूपये की वसूली करने का मामला प्रकाश मे आया है l बीते 22 जनवरी को डीएम का कार्यक्रम प्रखंड कार्यालय परिसर मे हुआ था। जिसमें कुछ लाभुकों द्वारा इसकी शिकायत डीएम से कि गयी थी। जिसके बाद डीएम ने प्रखंड आवास प्रवेक्षक जितेन्द्र कुमार, आवास सहायक सुबोध कुमार एवं एक वार्ड सदस्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश भी दिया था। इसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है l बल्कि वसूली और बढ़ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...