रुद्रपुर, दिसम्बर 31 -- रुद्रपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री अभ्युदय योजना के अंर्तगत अनुसूचित जाति के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल की गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध ने सभी सहायक समाज कल्याण अधिकारियों वर्ष 2025-26 के लिए आजीविका सृजन के लिए जिले में 50 लाभार्थियों के चयन के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लाभार्थी की आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य होनी जरूरी है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत अधिकतम 50 हजार रुपये अनुदान तथा 50 हजार से 2 लाख रुपये तक का ऋण प्रावधान है। उन्होंने बताया कि योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। ताकि उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाया जा सके। योजना के अंतर्गत भैंस, गाय, बकरी, सुअर एवं मुर्गी पालन, सिलाई/बुटीक, परचून दुकान, जनरल स्टोर, किराना,...