कानपुर, दिसम्बर 5 -- रनियां के स्मॉल इंडस्ट्रीज एंड मैन्युफैक्चर एसोसिएशन द्वारा कस्बे के के एक रिसॉर्ट में उद्यमियों ने कार्यक्रम का आयोजन किया,इसमें बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के उपाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद ने शिरकत की। वहीं आईआईए के पूर्व चेयरमैन हरदीप सिंह राखरा ने कार्यक्रम कि अगुवाई की। हरदीप सिंह राखरा ने कहाकि निगम में प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय (पीएम अजय) जैसी योजना लागू कर अनुसूचित जाति के लोगों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर बैंक से आसानी से अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए अब आसानी से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं ऋण में सरकार द्वारा अनुदान की राशि 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये की गई है...