मुरादाबाद, अक्टूबर 6 -- प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय यानी पीएम अजय योजना के 52 आवेदकों का सोमवार को साक्षात्कार हुआ। जनपद के 55 पात्रों ने इसके लिए ग्रांट इन ऐड योजना के तहत ऋण की मांग की है। बुटीक, बकरी पालन, मुर्गी पालन, ऑटो खरीद, हार्डवेयर वर्क, डेयरी संचालन, ब्यूटी पार्लर, जनसुविधा केंद्र संचालन आदि ट्रेड के लोगों ने आवेदन किया है। इन योजनाओं में 50 हजार से छह लाख तीस हजार रुपये का लोन मांगा गया है। विकास भवन स्थित कार्यालय में 52 आवेदकों का साक्षात्कार जिला समाज कल्याण अधिकारी और समिति के सदस्यों ने लिया। चयनित आवेदकों को प्रोजेक्ट वार प्रशिक्षण कराया जाएगा। उसके बाद उन्हें विभाग की ओर से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। मुरादाबाद, ठाकुरद्वारा और भगतपुर टांडा में इसके प्रशिक्षण केंद्र बनाए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...