छपरा, अप्रैल 6 -- छपरा, हमारे संवाददाता। पीएमसीएच से फरार अभियुक्त धनंजय सिंह ने पुलिस दबिश के बाद आत्मसमर्पण किया है। यह जानकारी सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने दी। गड़खा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार और टीम के सदस्य लगातार छापेमारी कर रहे थे। उसके बाद इन्होंने आत्मसमर्पण किया। मालूम हो कि गड़खा थाना क्षेत्र के गोहपुर गांव का रहने वाला रेप कांड का आरोपी धनंजय सिंह शनिवार की सुबह इलाज के दौरान पीएमसीएच से फरार हो गया था। उसके खिलाफ कोर्ट कंप्लेंट के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी। गड़खा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ने उसे 2 तारीख की रात्रि में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद अचानक उसकी तबीयत खराब हो गयी और उल्टी शुरू होने के बाद सबसे पहले उसकी इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ। फिर छपरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी में लाया गया। स्...