पटना, सितम्बर 24 -- पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्राचार्य कार्यालय के अधीन विषाणु विज्ञान इकाई (वायरोलॉजी यूनिट) में पिछले 15 दिनों से हेपेटाइटिस-ए (एसएवी आईजीएम) और हेपेटाइटिस- ई (एचईवी आईजीएम) की जांच नहीं हो रही है। इस यूनिट के पास जांच किट नहीं है। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से आईसीएमआर ने मई, 2024 में ही 23.59 लाख रुपये दिए थे। इसके बावजूद पटना मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य कार्यालय की अकाउंट शाखा इस राशि का उपयोग नहीं कर रही है। इससे मरीजों की परेशानी हो रही है। हर दिन चार से पांच मरीज बिना जांच के लौट रहे हैं। इस संबंध में पटना मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और माइक्रोबायोलॉजी विभाग को आईसीएमआर ने पत्र लिखा है। इसके जरिए चेतावनी दी गई है कि अगर 30 सितंबर से पहले दी गई राशि का उपयोग जांच किट और लैब में कार्यरत कर्मियों के वेतन के लिए नहीं...