पटना, फरवरी 1 -- पीएमसीएच चाणक्या हॉस्टल स्थित डॉक्टर के कमरे से चोरों ने नकदी और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। शौचालय की खिड़की की जाली उखाड़ कर चोर कमरे में घुसे। आलमारी तोड़कर चोर 85 हजार नकदी, लैपटॉप, आई पैड सहित अन्य कीमत सामान ले गए। ड्यूटी से लौटने के बाद डॉक्टर कुणाल आनंद को चोरी का पता चला, जिसके बाद घटना की शिकायत पीरबहोर थाने में की गई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की पहचान करने में जुट गई है। मूल रूप से फारबिसगंज निवासी कुणाल आनंद पीएमसीएच में पीजी रेजिडेंट हैं। वह चाणक्या हॉस्टल के भूतल स्थित कमरा नंबर जी-06 में रहते हैं। 30 जनवरी की शाम कुणाल आनंद शाम की ड्यूटी पर थे। रात करीब 10.30 बजे उन्होंने हॉस्टल आकर अपने कमरे का ताला खोला तो पाया कि अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है। उनकी आलमारी भी खुली हुई थी। वहीं, कमरे से नकदी के अल...