पटना, अक्टूबर 24 -- पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नए भवन में इनडोर सेवाएं शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। छठ महापर्व के बाद नए भवन में मरीजों की भर्ती होगी। अब तक पुराने भवन में ही इनडोर सेवा चल रही है। चरणबद्ध तरीके से विभागवार इनडोर सेवा शुरू की जाएगी। पहले चरण में मेडिसिन विभाग के लिए 300 बेड का इनडोर सेवा शुरू करने की तैयारी है। पीएमसीएच में नवनिर्मित भवनों में मेडिकल इमरजेंसी, पीकू और नीकू जैसे विभाग भी जल्द ही शुरू किए जाएंगे। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस भवन में आईसीयू बेड और हेलीपैड जैसी सुविधाएं हैं। मेडिसिन विभाग का इनडोर वर्तमान समय में हथुआ वार्ड में चल रहा है। बीएमएसआईसीएल ने इनडोर सेवा शुरू करने के लिए नए भवन में सभी जरूरी आधारभूत संरचना तैयार कर लिया गया है। उम्मीद है कि छठ बाद पीएमसीएच को सौंप दिया जाएगा। पीएमसीएच प्रशास...