पटना, अप्रैल 27 -- पीएमसीएच में एलुमिनी एसोसएिशन का चुनाव मंगलवार को होगा। इसके माध्यम से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होगा। अबतक कितने लोग इन पदों के लिए चुनाव मैदान में हैं, इसकी कोई जानकारी प्राचार्य को नहीं है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सभी सदस्यों को सभागार में जुटने को कहा गया है। वहीं पर लोग विभिन्न पदों के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश करेंगे। वोट के लिए कोई बैलेट पेपर के इस्तेमाल पर भी अबतक विचार नहीं हुआ है। हाथ उठाकर मौजूद लोग अपने उम्मीदवार का समर्थन करेंगे। उसकी गणना होगी। जिसका ज्यादा समर्थन होगा, उनको विजयी घोषित किया जाएगा। दूसरी ओर एलुमिनी एसोसिएशन के वर्तमान कोषाध्यक्ष डॉ. सच्चिदानंद कुमार ने इस चुनाव को अवैध बताया है। कहा कि चुनाव फरवरी में ही हो चुका है और नई कमेटी भी गठित हो चुकी है...