पटना, जून 18 -- देश-विदेश में रह रहे पीएमसीएच के पूर्व छात्रों को ओल्ड बयॉज एसोसिएशन से जोड़ा जाएगा। गठन के बाद पीएमसीएएच के ओल्ड बयॉज एसोसिएशन की पहली बैठक हुई। प्राचार्य सह अध्यक्ष डॉ. विद्यापति चौधरी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई सदस्य और पदाधिकारी शामिल हुए। प्राचार्य डॉ. बीपी चौधरी ने बताया कि पुराने छात्रों को शामिल करने के साथ ही अगले माह चिकित्सकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। इस शिविर में पीएमसीएच के पूर्व छात्रों की ओर से ही सभी चिकित्सकों की जांच की जाएगी। बैठक में प्राचार्य के अलावा सचिव डॉ. राकेश चौधरी, प्रो.डॉ. गीता सिन्हा, प्रो. डॉ. अंजना सिन्हा, प्रो. डॉ. के मंजू, प्रो. डॉ. महेश प्रसाद, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. नरेश कुमार, प्रो. डॉ. मारुत नंदन, प्रो. डॉ. गोपाल पासवान, डॉ...