मुजफ्फरपुर, जून 8 -- कुढ़नी (मुजफ्फरपुर)। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि कुढ़नी की बेटी को हर हाल में न्याय मिलेगा। पीएमसीएच के डाक्टरों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। मौत से जूझ रही बच्ची को गंभीर हालत में छह घंटे तक एंबुलेंस में छोड़ दिया गया था, जिस कारण उसकी जान चली गई। इससे बड़ा अपराध और क्या हो सकता है। वे शनिवार को दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मुलाकात के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पीड़िता के परिजनों के साथ सरकार खड़ी है। चिराग तुर्की भी गए, जहां पीड़ित परिवार से मिलकर पूरे मामले की ली। उन्होंने कहा कि थानेदार ने स्थानीय नेता से मिलकर मामले को दबाने का प्रयास किया। उसके बाद पीड़ित परिवार को दूसरे थाने में प्राथमिकी दर्ज करानी पड़ी। डीएसपी पश्चिमी ने पीड़िता का छह घंटे तक मेडिकल जांच नहीं कराई। उन्होंने कहा कि उच्च...