पटना, जून 11 -- फोरलेन पर बाइपास थाना क्षेत्र में धर्मकाटा कट के पास ट्रक से कुचल कर स्कूटी सवार 27 वर्षीय राहुल रंजन जख्मी हो गया था। जिसे इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यातायात थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि सारण के गरखा थाना क्षेत्र निवासी उमेश कुमार सिंह के 27 वर्षीय पुत्र राहुल रंजन मरची गांव में रहता था। वह पीएमसीएच में इंटर्नशीप कर रहा था। मंगलवार की दोपहर वह स्कूटी से अस्पताल जा रहा था तभी धर्मकाटा के पास स्कूटी मोड़ने के क्रम में सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे वह जख्मी हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। फरार हुए चालक का पता लगाया जा रहा है। घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...