पटना, अगस्त 5 -- पीएमसीएच का शिशु रोग विभाग नए भवन में स्थानांतरित हो गया है। अब यह नए भवन के सातवें तल्ले पर होगा। उद्घाटन मंगलवार को प्राचार्य डॉ. कौशल किशोर, अस्पताल अधीक्षक डॉ. आईएस ठाकुर और शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र नारायण ने किया। मौके पर डॉ. भूपेंद्र नारायण ने बताया कि अभी सिर्फ विभाग का कार्यालय शिफ्ट हुआ है। अगले कुछ दिनों में वार्ड भी शिफ्ट हो जाएगा। शिशु रोग विभगा का वार्ड फिलहाल टाटा वार्ड में चल रहा है। वहां बेडों की संख्या कम है। जैसे ही यह नए भवन में शिफ्ट होगा, बेडों की संख्या बढ़कर 200 से भी अधिक हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...