पटना, फरवरी 23 -- सेंटरन-2025 के साथ तीन दिवसीय पीएमसीएच शताब्दी दिवस समारोह की शुरुआत हो गई। इसे लेकर एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के पीछे जेपी गंगापथ मरीन ड्राइव से राजेन्द्र सर्जिकल ब्लॉक तक दौड़ का आयोजन हुआ। इसमें पीएमसीएच के नए-पुराने लगभग एक हजार से अधिक चिकित्सकों के साथ शहर के कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए। सुबह 7 बजे पूर्व विद्यार्थियों में पद्मश्री डॉ. शांति राय, डॉ. विजय प्रकाश, डॉ. गोपाल प्रसाद, डॉ. आरएन सिंह, डॉ. एए हई, डॉ. एमजी रई, प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी ने रंगीन गुब्बारा उड़ाकर इस डेढ़ किमी दौड़ की शुरुआत की। इस दौरान स्वस्थ रहने के लिए दौड़ के महत्व तथा कई अन्य संदेशों से आम लोगों को अवगत कराया गया। दौड़कर सभी प्रतिभागी पीएमसीएच राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक के निकट बने मंच के पास एकत्रित हुए। यहां की सभा नए और पुराने छात्रों के ...