पटना, अगस्त 26 -- पीएमसीएच में मानदेय वृद्धि के लिए इंटर्न चिकित्सकों ने मंगलवार को तीन घंटे तक ओपीडी ठप रखा। इससे मरीजों को काफी परेशानी हुई। दूसरे जिले से आए मरीज खुद को ठगा सा महसूस कर रहे थे क्योंकि इन्हें पता नहीं था कि पीएमसीएच और एनएमसीएच में इंटर्न चिकित्सों ने हड़ताल की घोषणा कर रखी है। सुबह साढ़े नौ बजे तक सभी ओपीडी और रजिस्ट्रेशन काउंटर को इंटर्न चिकित्सकों ने बंद करा दिया था। ओपीडी के बाहर कुछ घंटे तक मरीजों ने इंतजार किया। इसके बाद वापस लौटने लगे। करीब 2000 से अधिक मरीज वापस लौट गये। इंटर्न चिकित्सकों का कहना था कि प्रत्येक तीन साल पर मानदेय बढ़ता है। इस संबंध में मंत्री और अधिकारियों को सूचना दी गई थी बावजूद इसके कोई साकारात्मक कार्रवाई नहीं होने से ओपीडी ठप करना पड़ा। ओपीडी ठप होने के बाद मरीजों के हित में पीएमसी के प्राचार्य ड...