लोहरदगा, मई 22 -- कुडू, प्रतिनिधि।लोहरदगा कुडू प्रखंड के पीएमश्री हाई स्कूल जिंगी में बुधवार को बीएड की प्रशिक्षु शिक्षिकाओं को विदाई दी गई। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल अलीरजा अंसारी ने कहा कि शिक्षक समाज और देश के असली कर्णधार होते हैं। अपने शिक्षण कौशल और प्रेरणा तथा प्रेमपूर्ण व्यवहार से कोई शिक्षक बच्चे के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है। इस प्रकार समाज के लिए एक जिम्मेदार और जवाबदेह व्यक्ति का निर्माण करता है। हालांकि अब शिक्षक का पेशा काफी चुनौतीपूर्ण हो चुका है। नित नये-नये टेक्नोलाजी से अपने आप को अपडेट किए बगैर हम आधुनिक जमाने के साथ कदमताल नहीं कर पायेंगे। उन्होंने चार महीने के प्रशिक्षण के दौरान अविराम कालेज की प्रशिक्षु अंकिता टोप्पो और राखी कुमारी के बच्चों के प्रति समर्पण और परिश्रम को याद किया। उनके उज...