साहिबगंज, मार्च 5 -- साहिबगंज। स्थानीय सिदो-कान्हू स्टेडियम रोड स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में मंगलवार को टीडी 10 और टी डी16 डिप्थीरिया और टेटनस से बचाव के लिए जिले में टीकाकरण अभियान का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण संथालिया ने दीप प्रज्वलित कर किया । विद्यालय के प्राचार्य डा आरके सिंह ने कहा कि शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना ही आज की सबसे बड़ी चुनौती है। बीमारियों के ईलाज से बेहतर है बचाव के उपाय अपनाना। समय पर टीका ले लेने से हम बीमारियों से बच सकते हैं। विद्यालय के दस से सोलह साल तक के करीब 400 छात्र-छात्राओं को टीका दिया गया। मौके पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डा धारण प्रसाद व जिला प्रजनन एवं बाल पदाधिकारी डा किरण माला आदि मौजूद थे। अभियान में मो अशरफ, जगदीश उपाध्याय, पवन, अनीश भक्त, संजीव कुमार, वेद प्रकाश, व...