बिजनौर, दिसम्बर 13 -- झालू के पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज झालू में अध्ययनरत जरूरतमंद 40 छात्राओं को विद्यालय प्रशासन की ओर से स्वेटर वितरित किए गए। प्रधानाचार्या चारू ने कहा कि ठंड के कारण कई छात्राओं की उपस्थिति प्रभावित होती है। ऐसे में स्वेटर उपलब्ध कराकर उनकी नियमित उपस्थिति और अध्ययन में निरंतरता बनाए रखने का प्रयास किया गया है। स्वेटर वितरण कार्यक्रम के दौरान छात्राओं में गायत्री, संजना, अमृता, कशिश, आंचल, शिवानी, तहमीना, सोनिया, इशिका, आरती, आराधना सहित अन्य छात्राएं लाभान्वित हुईं। इस दौरान नेहा, सुमित्रा नंदनी, रजनी श्रीवास्तव, राखी चौधरी, दीप्ति अग्रवाल, जीनत, कैफुलवरा, सलोनी व तनु आदि शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...