अल्मोड़ा, जुलाई 17 -- द्वाराहाट। क्षेत्र के पीएमश्री राबाइंक में गुरुवार को कक्षा छ: से आठ तक की छात्राओं को निःशुल्क गणवेश वितरित कर पौधारोपण किया गया। प्रधानाचार्या सोनिका नेगी ने गणवेश वितरण कर अभिभावकों से अपने पाल्यो को गणवेश में स्कूल भेजने की अपील की। यहां एसएमसी अध्यक्ष बीना हर्बोला, पीटीए अध्यक्ष संगीता देवी, भावना टम्टा, शांति, बीना देवी, विनोद, किरन बिष्ट, अनिता, दीपा घुघत्याल, मनीषा टम्टा, प्रवीना आर्या आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...