संभल, जुलाई 10 -- जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बुधवार को पीएमश्री विद्यालय पाठकपुर का निरीक्षण किया। विद्यालयों के कक्षा कक्ष समेत शेड आदि को देखा। दीवारों की मरम्मत कराने समेत मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय के तहत साफ-सफाई रखने को कहा। इस बीच विद्यालय में अव्यवस्था मिलने तथा कार्यों में रूचि न दिखाने पर डीपीआरओ समेत बीडीओ के वेतन रोकने तथा पंचायत सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्राम प्रधान पूजा यादव समेत डीआईओ बृजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...