बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- बिहारशरीफ। पीएमश्री योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए डीएओ आनंद विजय और डायट के एक सदस्य को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिक्षा परियोजना परिषद् ने पटना स्थित चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान में 20 और 21 नवंबर को दो दिवसीय आवासीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण का आयोजन किया है। राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरवड़े ने नालंदा समेत सभी जिलों के डीएओ को पत्र जारी कर इस प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से भाग लेने का निर्देश दिया है। इसका उद्देश्य पीएमश्री योजना के तहत चयनित स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने के लिए अधिकारियों की क्षमता का विकास करना है, ताकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्यों को धरातल पर उतारा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...