फिरोजाबाद, अप्रैल 9 -- फिरोजाबाद। पीएमश्री योजना के तहत चयनित किए गए बेसिक शिक्षा विभाग के 19 स्कूल में 1.36 करोड़ की धनराशि से व्यवस्थाएं संवारी जाएंगी। लंबी प्रतीक्षा के बाद केंद्र सरकार ने धनराशि जारी कर दी है। जल्द ही इनमें कॉन्वेंट स्कूलों जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। केंद्र सरकार द्वारा शैक्षिक सत्र 2022-23 में प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना शुरू की है। जिसके तहत बेसिक शिक्षा विभाग ने टूंडला ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल मदावली, नगर क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल टापाखुर्द, उच्च प्राथमिक स्कूल मथुरा नगर, मदनपुर ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल गढ़िया, उच्च प्राथमिक स्कूल नगला केसरी, एका ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल भगनेर, प्राथमिक स्कूल पाढ़म, शिकोहाबाद ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल मोहिनीपुर, खैरगढ़ ब्लॉक का प्राथमिक स्कूल भामई, प्राथमिक स्कूल ...