शाहजहांपुर, दिसम्बर 14 -- पीएमश्री स्कूलों में बच्चों के लिए सुविधाएं व भौतिक वातावरण के साथ संसाधनों की जांच करने के लिए सघन निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट एक सप्ताह डीएम के माध्यम से भेजी जाएगी। केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पार्थ सेन ने डीएम को पत्र भेजकर निरीक्षण अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। पत्र भेजकर निर्देश दिया कि जिले के करीब 28 पीएमश्री स्कूलों में बच्चों के सुविधाओं के लिए स्कूलों में इंटरनेट की सुविधा, लाइब्रेरी व डिजिटल इंट्री, विज्ञान लैब, टीएलएम की स्थिति, बच्चों की उपस्थिति, खेल सामग्री सहित 21 बिंदुओं पर जांच करेगी। जांच के बाद जांच रिपोर्ट डीएम के माध्यम से शासन को भेजी जाएगी। पत्र में निर्देश में कहा गया है कि चयनित पीएमश्री विद्यालयों में नई शिक्षा नीति-2020 के सि...