प्रयागराज, जून 28 -- प्रयागराज। प्रदेशभर के पीएमश्री विद्यालयों में एस्ट्रोनॉमी लैब एवं रोबोटिक्स/आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित स्किल हब की स्थापना होगी। खास बात यह है कि ये सेंटर 'स्पोक एंड हब मॉडल' पर आधारित होंगे, जहां अन्य विद्यालयों के छात्र एवं शिक्षक भी भ्रमण कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। महानिदेशक स्कूली शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों से जिले से एक उत्कृष्ट पीएमश्री विद्यालय का चयन निर्धारित मानकों के आधार पर करते हुए उसका विवरण राज्य परियोजना कार्यालय को एक सप्ताह में भेजने के निर्देश दिए हैं। नामित विद्यालय अनिवार्य रूप से पीएमश्री योजना के तहत चयनित एवं संचालित हों। विद्यालय में अच्छी स्थिति में कम से कम दो रिक्त अतिरिक्त कक्षा-कक्ष उपलब्ध हों जिन्हें प्रयोगशाला एवं स्किल हब के रूप में विकसित किया जा स...