प्रयागराज, जुलाई 12 -- पीएमश्री स्कूलों में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए कॅरियर गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित होंगे। शैक्षिक सत्र 2025-26 में 1129 पीएमश्री उच्च प्राथमिक/कंपोजिट विद्यालयों में कॅरियर गाइडेंस एंड काउंलिंग फॉर गर्ल्स कार्यक्रम के तहत विविध गतिविधियां होंगी। इसका मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को उनकी क्षमता व अभिरुचि के अनुरूप विभिन्न कॅरियर विकल्पों के बारे में जागरूक करना, मार्गदर्शन प्रदान करना, रोजगार के अवसरों से जोड़ना और कॅरियर चयन में सहायता प्रदान करना है। इन विद्यालयों में कॅरियर गाइडेंस से संबंधित गतिविधियों के नियमित संचालन तथा कॅरियर मेला के लिए प्रति विद्यालय पांच हजार की दर से जिलों को कुल 56.45 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है। कॅरियर मेले में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ, डॉक्टर, इंजीनियर, पुलिस, प्र...