भदोही, दिसम्बर 27 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों के बाद अब पीएमश्री स्कूलों में भी बच्चे खेलते हुए नजर आएंगे। विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा निखारने की दिशा में खेल सामग्री की खरीद के लिए शासन स्तर से 11 पीएम श्री विद्यालयों में 50-50 हजार यानि 5.50 लाख रुपये से खेल सामग्री क्रय होगा। खेल सामग्री खरीद के लिए शासन से धनराशि जारी हो गई है। खेल सामग्री के माध्यम से विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा निखारा जाएगा। साथ ही विभागीय स्तर से खेल सामग्री की खरीदने के लिए विद्यालयों के खाते में धनराशि आ गई है। विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज ज्ञानपुर, जवाहर नवोदय विद्यालय ज्ञानपुर सहित बेसिक शिक्षा विभाग के 11 परिषदीय विद्यालयों का चयन पीएमश्री स्कूल के रूप में किया गया है। यहां पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की बेहतर शिक्षा को एक ओर जहां विद्य...