बुलंदशहर, नवम्बर 15 -- जिले के पीएमश्री स्कूलों की सूरत बदलने के लिए शासन से लगातार बजट मिल रहा है। 38 स्कूलों को अब करीब 40 लाख रुपये का बजट अलग-अलग मदों में मिला है। एनुअल ग्रांट में भी स्कूलों को 38 लाख रुपये मिले हैं इस राशि से स्कूलों में निर्माण सहित अन्य कार्य होंगे। बजट को स्कूलों के खातों में भेजा गया है। बीएसए ने शिक्षकों को नियमानुसान कार्य कराने के लिए कहा है। स्कूलों में औषद्यीय खेती के लिए भी मैदान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। दो सत्र के स्कूलों के लिए शासन से यह बजटी स्वीकृत हुआ है। शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 में 38 स्कूलों को पीएमश्री बनाया गया था। एक स्कूल को केंद्र सरकार से दो करोड़ रुपये किस्तों में दिए जाने हैं, जिससे यह स्कूल जिले में अपनी अलग छाप छोड़ सकें। कई करोड़ रूपया इन स्कूलों को जारी भी किया ...