बुलंदशहर, फरवरी 15 -- पीएमश्री स्कूलों में शैक्षिणक गुणवत्ता अन्य नए नवचारों के विकास के लिए शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार कक्ष में आयोजित कार्यशाला में शिक्षकों को जानकारियां दी गई। कार्यशाला में जिले के सभी पीएमश्री स्कूलों के शिक्षक, एआरपी व ब्लॉकों के बीईओ पहुंचे। सीडीओ ने उपस्थित सभी शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना ने मां सरस्वती की मूर्ति के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उन्होंने कहा कि शासन ने स्कूलों को पटल पर चमकाने के लिए उन्हें पीएमश्री का दर्जा दिया है। स्कूलों में विकास कार्यो के साथ-साथ शैक्षणिक गुणवत्ता भी ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे में शिक्षक बच्चों को मेहनत से पढ़ाकर उन्हें नए नवाचारों एवं तकनीकी शिक्षा से जोड़ने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि एनईपी का ध्यान रखते हु...