बक्सर, मई 4 -- समस्या 18 विद्यालयों को इस वित्तीय वर्ष में जोड़ा गया पीएमश्री योजना से पीएमश्री योजना से जुड़े विद्यालयों की कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले के 18 विद्यालय को पीएमश्री योजना से जोड़ा गया। जिसके तहत इस विद्यालयों में कक्षा छह से पढ़ाई होगी। परंतु समस्या आ रही है कि इन हाई स्कूलों में मध्याह भोजन नहीं बन पा रहा है। ऐसे में कक्षा छह व सात के विद्यार्थियों को अपने पुराने स्कूल में जाकर मध्याह भोजन करना पड़ रहा है। उन्हें दूरी तय करनी पड़ रही है। वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को इस बात का डर बना रहता है कि मध्याह भोजन करने के बाद यह विद्यार्थी कक्षा में वापस आएंगे या अपने घर की ओर निकल जायेंगे। विभाग के निर्देशानुसार जिले के 18 हाई स्कूल को पीएमश्री योजना से जोड़ा गया था। इसके तहत नजदीक के मध्य विद्यालय के कक्षा छह एवं ...