शाहजहांपुर, मई 2 -- शाहजहांपुर। सीडीओ डा.अपराजिता सिंह के दिशा निर्देशन पर पीएम श्री विद्यालय सिमरिया सहजपुर के बच्चों ने सेठ जयपुरिया विद्यालय में ट्यूनिंग प्रोग्राम के तहत भ्रमण किया। बच्चों ने कक्षा शिक्षण, विज्ञान कक्ष, कम्युनिटी हाल ,खेल के मैदान में भ्रमण कर जानकारी ली। विज्ञान प्रयोगशाला में बच्चों ने पानी का पीएच नापना, अम्ल और क्षार का पहचान करना एवं ऐजेटोबेक्टर का सूक्ष्मदर्शी में देखना।खेल के मैदान में कबड्डी खो-खो हो फुटबॉल रस्सी पर चढ़ना जैसे खेलों में प्रतिभाग किया । जयपुरिया विद्यालय के प्रधानाध्यापक आरडी अग्रवाल ने बच्चों का स्वागत किया। विद्यालय से इंचार्ज प्रधानाध्यापक ईशपाल सिंह ,नीरज शुक्ला सहायक अध्यापक ,रीना पाल सहायक अध्यापक, साइमा खान अनुदेशक का विशेष सहयोग।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...