मथुरा, जुलाई 30 -- पीएम श्री विद्यालय योजना में फरह के पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय कन्या इंटर कॉलेज का चयन हो गया। कालेज स्टाफ के अलावा स्थानीय लोगों ने भी हर्ष व्यक्त किया है। मंगलवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की ऑनलाइन वर्चुअल वर्षगांठ का भी आयोजन किया। शिक्षा नीति 2020 की वर्षगांठ के मौके पर भारत सरकार द्वारा चिन्हित 47 सर्वश्रेष्ठ पीएम श्री राजकीय विद्यालयों को राष्ट्र को समर्पित किया गया, जिसमें फरह के कन्या विद्यालय पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय कन्या इंटर कॉलेज भी शामिल हैं। प्रधानाचार्या एवं स्टाफ ने इस चयन पर हर्ष व्यक्त किया। मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन वर्चुअल किया गया। इस मौके पर फरह कन्या विद्यालय में प्रधानाचार्या नम्रता बिरौलिया व स्टाफ के साथ ही डॉ. मुकेश अग्रवाल (संयुक्त शिक्षा निदेशक) माध्यमिक-आगरा मंडल तथा दी...