संभल, नवम्बर 20 -- थाना क्षेत्र के पीएमश्री विद्यालय भुलाबई में बुधवार को राजेश कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चंदौसी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्लोगन प्रतियोगिता से हुई। इसके बाद आयोजित विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता अमित यादव, सहायक विकास अधिकारी बनियाखेड़ा तथा मुख्य अतिथि पूर्व उप प्रमुख सोमवती शर्मा ने युवाओं को मताधिकार के महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य आलोक गुप्ता और वरिष्ठ प्रवक्ता विकास शर्मा भी मौजूद रहे। गोष्ठी के पश्चात ग्राम पंचायत भुलाबई में जागरूकता रैली निकाली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...