बागपत, जुलाई 8 -- बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित पीएमश्री विद्यालयों में अब एआई लैब की स्थापना की जाएगी। यहां पर पढ़ने वाले विद्यार्थियों में एस्ट्रोनॉमी लैब, रोबोटिक्स और एआई आधारित लैब के माध्यम से कौशल विकसित किया जाएगा। इसके अलावा चौकीदार और स्वीपर भी तैनात किए जाएंगे। शासन स्तर से सभी स्कूलों में शिक्षा के साथ खेल कूद, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर जैसी सुविधाएं पूरी भी कराई जा रही है, लेकिन इनके मुकाबले पीएमश्री विद्यालयों में कुछ खास सुविधाएं मुहैय्या कराई जा रही है। पीएमश्री प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों की व्यवस्थाओं को चाकचौबंद बनाने के लिए कंपोजिट ग्रांट ज्यादा तो दी ही जाती है। यहां पर खेलकूद के संसाधनों के लिए भी दूसरे स्कूलों से चार गुना मतलब 50 हजार रुपये आते हैं। इको क्लब, स्मार्ट क्लास की सुविधा भी है। जूनियर पीएमश्री विद्यालयो...